qurbe qayama

●ஜ▬▬▬ஜ۞۩۩۞ஜ▬▬▬ஜ●

*सहीह बुखारी शरीफ*

*किताबुज्ज़कात*

*जकात के बयान में*

             *हदीस नंबर 1414*


 *बाब:--- आग से बचो अगरचे खुजूर का टुकड़ा और थोड़ा सा सदका ही क्यों न हो।*

●ஜ▬▬▬ஜ۞۩۩۞ஜ▬▬▬ஜ●


*अबू मूसा अशअरी रजि. से रिवायत है, वह नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से बयान करते हैं कि आपने फरमाया, लोगों पर एक वक्त आयेगा जिसमें आदमी खैरात का सोना लिये गश्त लगायेगा, मगर कोई लेने वाला नहीं मिलेगा। और देखने में आयेगा कि एक मर्द के पीछे चालीस चालीस औरतें फिरेगी कि वह उन्हें अपनी पनाह में ले ले। दरअसल यह इस बिना पर होगा कि मर्द कम हो जायेंगे और औरतें ज्यादा होगी।*

_______________________________

वजाहत :-- *कयामत के करीब औरतों की शरह पैदाईश में इजाफा हो जाएगा और मर्द कम पैदा होंगे या लडाईयां इतनी ज्यादा होगी कि मर्द मारे जायेंगे और औरतों की तादाद ज्यादा होगी।*

(औनुलबारी, 2/411)

 
●ஜ▬▬▬ஜ۞۩۩۞ஜ▬▬▬ஜ●

No comments:

Post a Comment